BHOPAL : विंध्य क्षेत्र को मिल सकता विधानसभा अध्यक्ष का पद

 
BHOPAL : विंध्य क्षेत्र को मिल सकता विधानसभा अध्यक्ष का पद

भोपाल। शिवराज सरकार और भाजपा संगठन के लिए अब विंध्य अंचल के माननीय मुसीबत बन गए हैं। इनमें वे माननीय हैं, जो मंत्री पद के प्रबल दावेदार होने के बाद भी शपथ नहीं ले सके हैं। इसके चलते अब भाजपा के रणनीतिकारों को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ रही है। यही वजह है कि इनमें शामिल केदार शुक्ला, नागेन्द्र सिंह नागौद और राजेन्द्र शुक्ल में से किसी एक को स्पीकर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसकी वजह है विस का 20 जुलाई से होने वाला मानसून सत्र। सत्र के पहले ही दिन स्पीकर का चुनाव किया जाना है। फिलहाल विधायक रामेश्वर शर्मा प्रोक्टम स्पीकर हैं।


निगम मंडल में ज्यादा दिलचस्पी
तीनों अब तक स्पीकर पद को लेकर चुप्पी साधे हैं, लेकिन कहा जा रह है कि यह तीनों ही विधायक बतौर विकल्प स्पीकर का बजाय निगम मंडल की कुर्सी चाहते हैं, वह भी कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ। इधर भाजपा चाहती है कि इनमें से किसी एक को स्पीकर बना दिया जाए, जिसके लिए विधायक तैयार नहीं बताए जा रहे हैं।


Related Topics

Latest News