REWA : NURSING छात्र संगठन ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन

 
REWA : NURSING छात्र संगठन ने श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन


रीवा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निकाली गई स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन उग्र हो गया है। गुरुवार को सैकड़ों छात्र एक बार फिर श्यामशाह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और प्रदर्शन करते हुए सभी महाविद्यालयों के नर्सिंग डिग्रीधारी को भर्ती में मौका देने की मांग उठाई। छात्रों ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निकाली गई स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया में केवल शासकीय महाविद्यालय इंदौर से अनुबंधित छात्राओं को ही शामिल होने का विज्ञापन जारी किया गया है, जो न्यायोचित नहीं है। इनकी मांग है कि रीवा जिले के स्थानीय महाविद्यालयों से पास हुए नर्सिंग छात्र-छात्राओं को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। 

छात्रों ने बताया कि विगत दिनों जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया मेडिकल कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले चिकित्सालयों में स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया में शासकीय एवं अशासकीय नर्सिंग अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्हें समान रूप से अवसर दिया गया था। 

इसलिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीसी द्विवेदी को ज्ञापन देकर मांग उठाई है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निकाली गई स्टॉफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर नई भर्ती निकाली जाए और सभी महाविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं को मौका दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान नर्सिंग छात्र संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन त्रिपाठी सहित सैकड़ों नर्सिंग छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। 


Related Topics

Latest News