REWA : मेरी चाहत और शौक है कुकिंग, सफल होने व विश्व रिकॉर्ड बनाने मैदान में उतरी लता टंडन

 
REWA : मेरी चाहत और शौक है कुकिंग, सफल होने व विश्व रिकॉर्ड बनाने मैदान में उतरी लता टंडन

       
रीवा। कहते है कि प्रतिभाए किसी की मोहताज नही होती, 
आपको बता दें कि  विंध्य क्षेत्र में  प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जब भी मौका मिला तो इस विंध्य धरा की प्रतिभाओं ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करके दिखाया कुछ इसी तरह का ऐतिहासिक कारनामा करने के लिए नारायण डिगवानी की बेटी शेफ लता टंडन ने भी कमर कस ली है।

कुकिंग के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड फिलहाल अमेरिका के नाम कायम है , जिसे 68 घंटे 30 मिनट में बनाया गया था ।

REWA : मेरी चाहत और शौक है कुकिंग, सफल होने व विश्व रिकॉर्ड बनाने मैदान में उतरी लता टंडन


रीवा की बेटी शेफ लता टंडन ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की जिद कर ली है , मंगलवार की सुबह 9 बजे से रीवा शहर के होटल स्टार में कुकिंग का सिलसिला शुरू होगा, सोमवार को दोपहर होटल स्टार से बुलेट रैली निकाली गई , इस बुलेट रैली में हमारे देश का तिरंगा झंडा विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा , जब होटल स्टार के बाहर सभी बुलेट आगे बढ़ने के लिए तैयार रहीं उसी समय होटल स्टार के अंदर से शेफ लता टंडन अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाहर निकली , और रैली को रवाना किया,  बुलेट रैली रवाना होने के बाद शेफ लता टंडन मीडिया से भी मुखातिब हुईं ,उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुकिंग उनकी चाहत और बेस्ट शौक है, पिछले डेढ़ साल से लता टंडन कुकिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए निरंतर अभ्यास कर रही हैं, उन्होंने बताया कि लंदन से आनलाइन इस पूरे प्रकिया पर नजर रखी जाएगी, वहीं एशिया और इंडिया रिकॉर्ड से जुड़े जज इंदौर से आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हर एक घंटे में पांच मिनट रेस्ट के लिए तय हैं, वैसे लता टंडन ने 12-14 घंटे में 20 मिनट रेस्ट लेने की योजना बनाई है,  इंडियन कुकिंग में शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार किया जाएगा, 72 घंटे लगातार लता टंडन कुकिंग करेंगी, नियमो के अनुसार इस दौरान लता को नींद नहीं आनी चाहिए और न ही कुकिंग बंद होनी चाहिए, 3 सितंबर से 6 सितंबर तक यह आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

Related Topics

Latest News