REWA : दस सालों से खाली पड़ा है यह स्कूल भवन शिक्षक नहीं लगाते है कक्षाएं, जानिए क्यों
Jan 4, 2020, 13:47 IST
रीवा। शासकीय हायर सेकेंडरी खैरा गंगेव का बना नया भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। पिछले कई सालों से इस हायर सेकेंडरी भवन में कक्षाएं नहीं लग रही है। बल्कि इसके स्थान में तालाब के पास स्थिति माध्यमिक भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है। इसके पीछे वजह है शिक्षक। दरअसल शिक्षक अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए इस विद्यालय में कक्षाएं लगाने तैयार नहीं। क्योकि यहां कक्षा संचालित होने पर विद्यालय मानीटरिंग अधिकारियों की नजर में रहेगा।
बीआरजीएफ योजना मे 50 लाख रुपए की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण खैरा गंगेव में कराया गया था। स्कूल भवन का निर्माण पूरा होने के बाद इस विद्यालय में शिक्षक कक्षाएं लगाने तैयार नहीं हुए। परिणाम स्वरुप पिछले छह सालों में खाली पड़े भवन से चोर खिड़की-दरवाजे निकाल ले गए है। मरम्मत के अभाव में यह भवन खंडहर होता जा रहा है। वहीं विद्यालय के शिक्षक भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कक्षाएं संचालित नहीं कर रहे हैं । हैरान करने वाली बात यह है कि यह इतने सालों में न गिरा और न ही इस भवन की छत ही टपकती है। वर्तमान में फर्श जरूर जर्जर अव्यवस्था में है, लेकिन शिक्षक व शाला प्रबंधन यहां विद्यालय लगाने को तैयार नहीं है। जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक 139 छात्र यहां अध्यनरत है। वर्तमान में माध्यमिक स्कूल में कक्षाएं संचालित होने के कारण छात्रों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं हो पाती है।
वर्तमान विद्यालय में नहीं पहुंच पाते हैं अधिकारी-
बताया जा रहा है वर्तमान शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय जहां लग रहा है वह तालाब के पास है जहां सुगमता से वाहन नहीं जा पाते है। यहीं कारण है कि अधिकारी वहां नियमित मॉनीटरिंग में नहीं पहुंचते। इससे यहां गैरहाजिर शिक्षक व उनके कार्यों का सहीं मूल्यांकन भी नहीं हो पाता है। यही कारण है शाला प्रबंधन नहीं चाहता है कि नए भवन में कक्षाएं लग सकें।