BHOPAL : CM शिवराज का आडियो वायरल सियासी हलके में हड़कंप
Jun 10, 2020, 18:03 IST
भोपाल. एक बार फिर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है वजह है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो इस ऑडियो में यह कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान खुद इस बात को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने का आदेश पार्टी आलाकमान से मिला था इसके पहले बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे वरिष्ठ नेता यह कह रहे थे कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है अब ऐसे में शिवराज सिंह का लीक हुआ या ऑडियो सियासी हलकों में हड़कंप हड़कंप मचाने के लिए काफी है इस ऑडियो के बाद अब कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है
अभी हाल ही में शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर थे जहां रेजिडेंसी कोठी में कर्ताओं को संबोधित भी किया था अब उस कार्यक्रम का एक ऑडियो वायरल हो रहा है हालांकि इस आडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह ऑडियो सीएम शिवराज सिंह का ही है लेकिन इस ऑडियो में आवाज सुनाई दे रही है उसने कहा जा रहा है कि कमलनाथ सरकार गिराने का फरमान केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था वही कार्यकर्ताओं को यह भी कहा जा रहा है कि आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के बिना सरकार गिर सकती थी क्या वही इंदौर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि तुलसी सिलावट यदि विधायक नहीं है तो हम मुख्यमंत्री रहेंगे क्या भाजपा की सरकार बचेगी क्या वहीं उन्होंने जनता से अपील की कि तुलसी सिलावट को चुनाव में जिताये
ये भी पढ़े : अब MP के कॉलेजों में जुलाई से होंगी परीक्षाएं, छात्रों को इस सुविधओं का मिलेगा लाभ
ये भी पढ़े : अब MP के कॉलेजों में जुलाई से होंगी परीक्षाएं, छात्रों को इस सुविधओं का मिलेगा लाभ
ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सच जो था वह जुबान पर आ गया एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद स्वीकार कर रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर हमने सिंधिया के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार सरकार गिराई क्योंकि वह चाहता था कि सरकार गिरे कांग्रेश शुरू से ही यह बात कहती आई है कि भाजपा ने षड्यंत्र और साजिश कर सरकार गिराई है
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com