REWA : शहर में लगी अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही के डर से एजेंसी धारक खुद हटा रहे होर्डिंग : कार्यवाही जारी

 
REWA : शहर में लगी अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही के डर से एजेंसी धारक खुद हटा रहे होर्डिंग : कार्यवाही जारी

रीवा . एक तरफ जहां नगर निगम द्वारा मनमानी रूप से शहर में लगाई गई होर्डिंग हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है । वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई के डर से एजेंसी धारक खुद ही होर्डिंग हटा रहे हैं । जानकारी दी गई है कि निर्धारित साइज से अधिक साइज की होर्डिंग लगाने वाले अब कार्रवाई के डर से अपनी होर्डिंग खुद हटाने लगे हैं । तानसेन काम्प्लेक्स के ऊपर लगी एक कंपनी की होर्डिंग निर्धारित साइज से 6 गुना बड़ी लगी थी ।

जिसे निगम के कर्मचारियों ने नापजोख किया ओर उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट दी थी । एजेंसी को जब इसका पता चला तो उसने कार्रवाई एवं जुर्माने के डर से अपनी होर्डिंग खद हटानी शुरू कर दी है । ज्ञात हो कि रीवा नगर निगम के अंतर्गत काफी मात्रा में अवैध रूप से होर्डिंग लगाई गई हैं । 

REWA : शहर में लगी अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही के डर से एजेंसी धारक खुद हटा रहे होर्डिंग : कार्यवाही जारी


जिनकी साइज भी निर्धारित साइज से कई गुना ज्यादा हैं । वही दूसरी ओर बकाया राशि का भी भुगतान उनके द्वारा नहीं किया गया है । अब निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराकर एजेंसी वाले खुद ही होर्डिंग हटाने में जुट गए हैं । लेकिन सवाल यह है कि जब निगम को पता है कि हॉर्डिंग्स निर्धारित साइज से ज्यादा लगी हैं तो अभी तक एजेंसी को कोई नोटिस क्यों नही दी गई । जब होर्डिंग्स ही नहीं रहेगी तो उनसे बकाया वसूली कैसे होगी । इसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है । देखना यह है कि आयुक्त इस पर क्या संज्ञान लेते हैं ।

REWA : शहर में लगी अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही के डर से एजेंसी धारक खुद हटा रहे होर्डिंग : कार्यवाही जारी



Related Topics

Latest News