REWA : जिला अस्पताल में घटिया निर्माण देख भडक़े कलेक्टर : जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार
Jun 22, 2020, 15:38 IST
रीवा. जिला अस्पताल के उन्नयन को लेकर छह साल से निर्माण कार्य चालू है। अभी तक फिनसिंग का काम पूरा नहीं हो सका। कलेक्टर इलैया राजा टी ज्वाइन करने के बाद दूसरे दिन जिला अस्पताल पहुंचे थे। परिसर में अव्यव्यस्था देखने के बाद समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पताल के 50 बेड के उन्नयन का काम अभी तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि समय रहते अस्पताल के निर्माण को फाइनल किया जाए।
ये भी पढ़े : रीवा में दिल्ली से आया युवक CORONA पॉजिटिव, मरीजों का आकड़ा पहुँचा 48
ये भी पढ़े : रीवा में दिल्ली से आया युवक CORONA पॉजिटिव, मरीजों का आकड़ा पहुँचा 48
छह साल बाद भी 50 बेड का नहीं हो सका उन्नयन
कलेक्टर समीक्षा के बाद अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। शनिवार की शाम कलेक्टर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। मेटरनिटी के दूसरे फ्लोर पर 50 बेड का उन्नयन किया गया है। यहां पर कुछ सिविल के साथ इलेक्ट्रिकल का काम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता विहीन मिलने पर जिम्मेदारों का कड़ी फटकार लगाई।
ये भी पढ़े : रीवा की रवीना खान ने हिंदू लड़के से रचाया विवाह : हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
ये भी पढ़े : रीवा की रवीना खान ने हिंदू लड़के से रचाया विवाह : हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी
गुणवत्ता पर कसी नकेल
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि निर्माण में खराब गुणवत्ता से बर्दास्त नहीं है। इस दौरान कलेक्टर ने गुणवत्ता विहीन सामग्री को तत्काल हटाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के निर्माण शाखा के साथ सीएमएचओ डॉ आरएस पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com