BHOPAL : कमलनाथ ने उपचुनाव में किया जीत का दावा, बोले- हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के कर्ज होंगे माफ

 
BHOPAL : कमलनाथ ने उपचुनाव में किया जीत का दावा, बोले- हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के कर्ज होंगे माफ

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है। कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। वहीं किसानों के साथ जो भी वादे किए हैं, वो सब पूरे किए जाएंगे।

कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी, मुझे वोटर्स पर भरोसा है। सच्चाई का साथ देंगे,भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। वहीं हम किसानों की कर्ज माफ करेंगे।


वहीं पार्टी छोड़कर जाने वालों नेताओं को लेकर कहा कि के एल अग्रवाल पार्टी से बगावत करने वालों को घर बिठाने का लक्ष्य लेकर कांग्रेस में आए हैं। बता दें कि प्रदेश में 26 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव होने को हैं। निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तैयारी कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के प्रमुख पार्टियां भी जीत के रणनीति बना रही है।


Related Topics

Latest News