BHOPAL : 24 JULY से राजधानी में लगा दस दिन का टोटल LOCKDOWN
Jul 22, 2020, 21:55 IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन का टोटल लॉक डाउन करने की घोषणा की गई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
बता दें कि प्रदेश की राजधानी में बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है, जिसे देखते हुए स्थानीय स्तर पर एसडीएम ने पुराने भोपाल मेंं 3 दिन का लॉकडाउन लागू किया था।
राजधानी भोपाल में इस समय कुल 1330 एक्टिव केस हैं, यहां बीते 24 घंटे में 157 नए मरीज सामने आए हैं। भोपाल में आज दिनांक तक 4669 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 144 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 3195 मरीज आज तक स्वस्थ हो चुके हैं।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि लॉक डाउन 24 जुलाई की रात 8 बजे से पूरी राजधानी में 10 दिन तक रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी। उन्होने कहा कि सभी से आग्रह है कि सभी लोग 10 दिन का राशन लेकर रख लें।