CM शिवराज का सख्त निर्देश अधिक संक्रमण वाले जिलों में दो दिन करें LOCKDOWN
Jul 21, 2020, 11:26 IST
भोपाल। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिक मरीज वाले जिलों में दो दिन लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये आदेश दिए हैं।
सीएम ने कहा है कि दो दिन का लॉकडाउन रखने का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कफ्यू रात 8 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित जिलों में निजी कार्यालयों के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कार्यालय तीस से पचास फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएं।
निजी कार्यालय या व्यापारिक संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव स्टॉफ मिलने पर संबंधित कार्यालय सात दिन के लिए बंद किया जाएगा। सीएम ने निर्देश दिए कि कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पल्स-ऑक्सीमीटर और टैम्प्रेचर गन उपलब्ध करवाई जाएं। जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान आसान हो सकेगी।