DAVV : UGC के आये आदेश पर फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर छात्रों में जमकर विरोध शुरू : कोर्ट जाएंगे छात्र
Jul 12, 2020, 22:43 IST
इंदौर. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के फाइनल ईयर की परीक्षा अनिवार्य करवाने संबंधी आदेश का छात्रों द्वारा जोरदार विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर छात्रों और अभिभावकों ने यूजीसी पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं। पालकों ने पूछा है कि हमारे बच्चों को इस दौरान कोरोना हो जाता है या कोई अनहोनी हो गई तो यूजीसी के अफसर जिम्मेदारी लेंगे? छात्रों ने कहा कि अब इस माहौल में न तो पढ़ाई संभव है और न परीक्षा हो सकती है। छात्र नेताओं ने यूजीसी अफसरों के खिलाफ कोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है। साथ ही यूनिवर्सिटी को भी आगाह किया है कि अगर वह परीक्षा लेती है और कोई घटना होती है तो अफसरों के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक का विकल्प आजमाएंगे।
दरअसल, यूजीसी ने पहले जनरल प्रमोशन के आदेश के साथ अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने को कहा था। लेकिन राज्य शासन ने कोई भी परीक्षा आयोजित करने से इंकार कर दिया था। लेकिन 8 जुलाई को यूजीसी ने नया आदेश जारी कर कहा की अंतिम वर्ष-सेमेस्टर की परीक्षा अनिवार्य लेना है। इसी के बाद यूनिवर्सिटी फिर तैयारी में जुट गई। हालांकि शासन ने अभी तक अनले पुराने फैसले में बदलाव नहीं किया है। यानी डीएवीवी सहित प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी में अभी परीक्षा करवाने का कोई आदेश नहीं आया है।