INDORE : दो शहरों में मिले 129 कोरोना संक्रमित नए मरीज, 1 की मौत
Jul 23, 2020, 10:39 IST
इंदौर। जिले में 118 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1637 पहुंच गई है। 24 घंटों में एक मरीज के मौत की भी हुई पुष्टि हुई है।
COVID-19 : आपके साथ भी ऐसा हो तो करवा लेना कोरोना टेस्ट, कई मरीजों में दिखे ऐसे लक्षण
जिले में अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है। 82 मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक 4519 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इंदौर में अब तक 6457 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
GOOGLE क्लास रूम के जरिये DAVV ले सकता है UG-PG FINAL ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाएं
वहीं खरगोन जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। खरगोन में संक्रमित मरीजों की संख्या 582 हो गई है। जिले में अब तक 16 मरीजों की मौत हो चुकी है ।