MP में LOCKDOWN की खबर पूर्णतः अफवाह, CM शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी
Jul 15, 2020, 17:54 IST
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश को फिलहाल लॉक डाउन करने की कोई प्लानिंग नहीं है।
ये भी पढ़े : मंत्री के बेटे से बहस के बाद महिला कॉन्सटेबल ने VIDEO जारी कर कही ये बातें : सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़े : मंत्री के बेटे से बहस के बाद महिला कॉन्सटेबल ने VIDEO जारी कर कही ये बातें : सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि 'मध्य प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव और गृह सचिव सहित कई विभागों के अफसरों के साथ की उन्होंने बैठक की है और सभी जिलों को पूर्ण लॉक डॉउन के लिए दिए निर्देश दिए हैं। सूत्रों की माने तो 16 से 31 तक राज्य में लागू रहेगा पूर्ण लॉक डॉउन। आज इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है।' सीएम ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया है। इस तरह के झूठे मैसेज की वजह से लोग परेशान हो रहे थे और इसकी सत्यता जानने की कोशिश कर रहे थे। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इसकी सच्चाई सामने ला दी है।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 2 दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर रहे हैं कि पूरा मध्य प्रदेश लॉक डाउन होने वाला है । यह किसी की शरारत है, इसमें कोई सत्यता नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली खबरें
ये भी पढ़े : यूजीसी के आदेश के बाद जनरल प्रमोशन नहीं होगा / MP में होंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षाएं : जल्द जारी होंगे TIME TABLE
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com