REWA : रीवा में मास्क नहीं लगाने पर 3500 रुपए का जुर्माना : अब मास्क नहीं लगाने वालों की खैर नहीं
Jul 8, 2020, 11:28 IST
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा. जिले में मास्क नहीं लगाने वालों की खैर नहीं है। कलेक्टर के निर्देश पर गोविंदगढ़ सीएमएओ सुष्मा मिश्रा ने नगर में भ्रमण के दौरान कारोबारियों और राहगीरों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया है। इस दौरान सीएमओ ने चेतावनी दी है कि बगैर मास्क घर से बाहर निकलने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : शर्मनाक : विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गाँधी में एम्बुलेंस से शव ले जाने के लिए 500 रुपए की मांग, घंटो गिड़गिड़ाने बाद कंधे पर ले गए शव
ये भी पढ़े : शर्मनाक : विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गाँधी में एम्बुलेंस से शव ले जाने के लिए 500 रुपए की मांग, घंटो गिड़गिड़ाने बाद कंधे पर ले गए शव
मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान
गोविंदगढ़ नगर पंचायत सीएमओ सुष्मा मिश्र ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ मंगलवार को सडक़ पर उतरीं। निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया। सीएमओ के मुताबिक नगर पंचायत एरिया में कोरोना प्रोटोकाल के तहत मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। नगर पंचायत के कई दुकानदार बगैर मास्क लगाए दुकानें संचालित कर रहे थे।
ये भी पढ़े : CM के हैं खास, फिर भी कैबिनेट से बाहर, विधायक राजेंद्र शुक्ल हमेशा विकास के लिए पूरी तरह आगे : अधिकारियों को सख्त निर्देश
ये भी पढ़े : CM के हैं खास, फिर भी कैबिनेट से बाहर, विधायक राजेंद्र शुक्ल हमेशा विकास के लिए पूरी तरह आगे : अधिकारियों को सख्त निर्देश
पहले दिन 3500 रुपए का जुर्माना
मंगलवार को पहले दिन सीएमओ ने अलग-अलग लोगों को मिलाकर 3500 रुपए का जुर्माना किया है। सीएमओ ने चेतानी दी है कि बगैर मास्क लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ रीवा न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com