REWA : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय सेल गठित

 
REWA : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर कार्यवाही के लिए जिला स्तरीय सेल गठित

रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए जिला स्तरीय सेल गठित करने के आदेश दिये हैं,  इसके द्वारा जिले में सक्रिय संगठित अपराध करने वालों गुण्डा, बदमाश, चिटफण्ड कंपनियों तथा भू-माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी सेल के द्वारा आदतन अपराधियों की थानावार सूची बनाकर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी, गंभीर अपराधों में लिप्त आदतन के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, जिला बदर तथा धारा 110 जाप्ता फौजदारी की कार्यवाही की जायेगी, अपराधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वालों को ईनाम भी दिया जायेगा.


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक तथा उप पुलिस अधीक्षक एवं सिरमौर अनुभाग के लिए गठित जिला स्तरीय सेल में 9 अधिकारी तथा आरक्षक तैनात किये गये हैं, इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल, प्रभारी क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक मृगेन्द्र सिंह तथा थाना प्रभारी चोरहटा शिवपूजन मिश्रा को शामिल किया गया है.


इस सेल में उप निरीक्षक वंदना शर्मा, उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, प्रधान आरक्षक सचिन जमरे, आरक्षक जीतेन्द्र कुशवाहा तथा आरक्षक मानेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मऊगंज, मनगवां, त्योंथर तथा डभौरा अनुभागों में संगठित अपराध में लिप्त आदतन अपराधियों पर कार्यवाही के लिए भी जिला स्तर पर 9 सदस्यीय सेल गठित की गयी है.


ये रहेंगे शामिल 
इस सेल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज सुरेन्द्र कुमार जैन, एसडीओपी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी मऊगंज कन्हैया बघेल तथा चौकी प्रभारी भीर थाना नईगढ़ी लाखन सिंह मरकाम को शामिल किया गया है, सेल में उप निरीक्षक वंदना शर्मा, उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, प्रधान आरक्षक सचिन जमरे, आरक्षक जीतेन्द्र कुशवाहा तथा आरक्षक मानेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है।


रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82




REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com


Related Topics

Latest News