VIRAL : कोरोना से जंग जीत लौटी बड़ी बहन, तो छोटी ने सड़क पर डांस कर किया स्वागत

 
VIRAL : कोरोना से जंग जीत लौटी बड़ी बहन, तो छोटी ने सड़क पर डांस कर किया स्वागत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपनी बड़ी बहन के कोरोना से ठीक होने पर घर लौटने पर इतना खुश होती है कि वह सड़क पर ही डांस करने लगती है। वायरल वीडियो पुणे के धनकवडी इलाके का बताया जा रहा है। जहां पुणे के धनकवडी इलाके में रहने वाले परिवार में 20 दिन पहले कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। घर की सबसे छोटी लड़की सलोनी को छोड़कर सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती थे। 


दो दिन पहले जब सलोनी की बड़ी बहन कोरोना से ठीक होकर घर लौटी तो उसने सड़क पर ही डांस करना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी बहन को आता सलोनी एक फिल्मी गाने पर डांस करना शुरू कर देती है। 


छोटी बहन सलोनी को डांस करता देख बड़ी बहन भी खुद को रोक नहीं पाती और नाचने लगती है। सलोनी ने बताया कि एक हफ्ते पहले जब उसके पिता अस्पताल से घर लौटे थे तो उसने सिर्फ मोबाइल पर गाना बजाया था। इसके दो दिन बाद उनकी मां और बड़ी बहन लौटीं तो घर के अंदर डांस किया था लेकिन जब अब सबसे बड़ी बहन घर लौटी तो खुद को रोक नहीं पाई और सड़क पर ही डांस करना शुरू कर दिया।


Related Topics

Latest News