भोपाल के होटल में नाइट पूल पार्टी करते पकड़ाए 16 युवक और युवतियां

 
भोपाल के होटल में नाइट पूल पार्टी करते पकड़ाए 16 युवक और युवतियां

भोपाल। कोलार इलाके में स्थित एक ग्रीन फील्ड विला में 11 युवक और 5 युवतियां देर रात नाइट पूल पार्टी मना रहे थे। पार्टी में शराब का भी इंतजाम किया गया था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने होटल पर छापा मारा। जहां पुलिस पार्टी के साथ शराब के नशे में धुत युवतियों ने अभद्रता करने की भी कोशिश की। युवक रात में स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। 


भोपाल के होटल में नाइट पूल पार्टी करते पकड़ाए 16 युवक और युवतियां


पुलिस ने 16 आरोपितों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी है। कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार रात में करीब 11 बजे सूचना के बाद गेंहूखेडा में स्थित होटल में नाइट पूल पार्टी पर छापा मारा। जहां पुलिस टीम ने करीब 11 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया। होटल को किराए पर लिया गया है। आरोपितों पर अवैध रूप से शराब पीने का मामला दर्ज किया है। 

Related Topics

Latest News