BHOPAL : कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की बना रही रणनीति, बुलाई नेताओं की आपात बैठक

 
BHOPAL : कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की बना रही रणनीति, बुलाई नेताओं की आपात बैठक
ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेसी बड़े प्रदर्शन की रणनीति बनाई हैं। जिला कांग्रेस ने द्वारा बुलाई गई आपत बैठक में प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में चम्बल संभाग के बड़े नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने मीडिया को जानकारी दी कि कोरोना काल में बीजेपी को लोगों की जान की परवाह नहीं है। इस संटक में भी वो सदस्यता अभियान चलाने को आतुर हैं। वहीं कांग्रेस इसे लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं आज विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता कांग्रेस नेता की अगुवाई में पैदल-पैदल जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देंगे। विरोध प्रदर्शन में चम्बल संभाग के पूर्व मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।


Related Topics

Latest News