REWA : भीषण सड़क हादसा : तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौके पर मौत : एक गंभीर
Aug 30, 2020, 18:59 IST
रीवा। मनगवां बाइपास मे भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक जिले के मनगवां हाइवे मे बहुत ही दर्दनाक व भीषण सड़क हादसा हुआ है,जहा हाइवे मे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगो को रौंद दिया है ,जानकारी के मुताविक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिस हादसे में 2 पुरूष सहित एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसे पुलिस कि मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है, मौक़े पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाकारित ट्रक को कब्जे मे लेकर घटना कि जांच कर रही है।
ज्ञात है कि बाइक क्र. MP17MF4333 जो ट्रक क्रमांक HR73A1905 जो ठोकर मार दी, जिसमे बाइक सवार बुरी तरह फस जाने के बाद लगभग आधा किलो मीटर दूर तक बॉडी एवं मोटरसाइकिल को घसीटा, जिसमे 4 लोग सवार थे, युवक जितेंद्र साकेत पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी पचपहरा थाना मनगवां, इनके जीजा रोहित साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी खिरमा डीहिया, रागिनी उर्फ कुट्टू साकेत पिता रोहित साकेत निवासी खीरमा डीहिया उम्र 7 वर्ष जो पचपहरा से गोविंदगढ़ के पास खिरमा जा रहे थे, इनके साथ में अंतिमा साकेत d/o लक्ष्मण साकेत निवासी पचपहरा थाना मनगवा उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है।
बता दें कि मनगवां के इस बाईपास में आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं, और इन हादसों ने ना जाने कितने परिवारों को वीरान कर दिया है।
कई जिंदगी इस बाइपास मे हुए हादसे ने लील ली, लेकिन आज तक इसका कोई निदान नहीं निकला, लिहाजा लोग मौत के मुंह मे समा रहे है, ऐसा भी नही कि शासन प्रशासन से इस जगह ठोस कार्यवाही कि मांग ना कि गई हो, फिर भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गई, और नतीजा आप सबके सामने।