रायसेन। जिले के भोति गांव में बाढ़ में फंसे 85 ग्रामीणों का रेस्क्यू शुरु कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के 2 हेलीकाप्टर बरेली हेलिपेड पर उतरे हैं। एयरलिफ्ट कर भोति गांव से 20 लोगों को लाया गया है। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू किये गए लोगों को बरेली के गार्डन में रोका गया है।
सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए भोति गांव में फंसे 85 ग्रामीणों को निकालने की कवायद की जाएगी। नर्मदा नदी के किनारे बसा भोति गांव के चारों तरफ नदी की भारी जलराशि मौजूद है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से तकरीबन 85 ग्रामीण इस गांव में फंसे हुए हैं।
Related Topics