INDORE : युवती के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, दो दिन पहले जमानत पर छूटा था मृतक

 
INDORE : युवती के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, दो दिन पहले जमानत पर छूटा था मृतक

इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र निवासी युवक की पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक पिछले दिनों पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को भगा ले गया था, जिसके बाद लड़की वापस अपने घर चली गई थी, लेकिन उसी मामले में उसे जेल की हवा खानी पड़ी. दो दिन पहले ही वह जमानत पर छूटकर घर गया था, जिसकी हत्या कर दी गई.


इंदौर में ऑनर किलिंगइस घटना से पहले आरोपी ने लड़की के परिजनों को कुछ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे तालाब के किनारे बुलाया. जहां पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और लड़की के परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी, लेकिन अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले लड़की के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.


Related Topics

Latest News