MP : बिना सैंपल लिए युवक को कोरोना पॉजिटिव बताकर वार्ड में कर दिया भर्ती, फिर बिना जांच किए भगा दिया

 
MP : बिना सैंपल लिए युवक को कोरोना पॉजिटिव बताकर वार्ड में कर दिया भर्ती, फिर बिना जांच किए भगा दिया
दतिया, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लापरवाही की बानगी दतिया ज़िले के सिनावल में देखने को मिली, जहां मेहरबान सिंह अहिरवार का स्वास्थ्य विभाग ने बिना सैंपल लिए उसे कोरोना पॉजिटिव बताते हुए जिला चिकित्सालय ले गए।
मेहरबान सिंह ने कोरोना वार्ड में भर्ती किये जाने का विरोध किया। उसकी कोई भी बात डॉक्टरों ने नहीं सुनी, और उसे अलग वार्ड में भर्ती कर इलाज करने लगे, जब उसने दवा लेने से मना किया तो बिना जांच किए रिपोर्ट नेगेटिव बताकर उसे भगा दिया।
सिनावल के मेहरबान सिंह के साथ जो कुछ भी हुआ वो चौंकाने वाला है।
इस बारे में क्ग्क्तग्र् डॉ उदयपुरिया ने जांच में दो मामलों में गड़बड़ी की बात मानी है और कहा कि हम संबंधित के दस्तावेज और फ़ोटो लेकर ही पूर्ण जांच करेंगे।


Related Topics

Latest News