REWA : कोविड 19 के नियमों का पालन कर कलेक्टर कार्यालय में इलैयाराजा टी ने फहराया तिरंगा झंडा
Aug 15, 2020, 18:54 IST
रीवा। आजादी की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन के द्वारा रोकथाम को लेकर लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर ध्वजारोहण करते हुए आजादी की खुशियां मनाई गईं. ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगान गाया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर संकल्प लिया गया.
ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय के मोहन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आजादी को बनाए रखने के लिए भी संकल्प लिया गया. इस दौरान स्तनपान अमृतमान महोत्सव मनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत तमाम प्रशासनिक कर्मचारियों सहित कलेक्टर ने हस्ताक्षर किया.
मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार
रीवा जिले के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार
REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें