REWA : रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी की नई पहल : कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सेवाएं

 
REWA : रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी की नई पहल : कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सेवाएं
रीवा. मध्य प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए अस्पतालों में तरह-तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। स्थानीय प्रशासन इस कोशिश में लगा है कि किसी कोरोना संक्रमित मरीज को किसी तरह की दिक्कत न हो। यहां तक कि मरीजों के मनोरंजन का भी खयाल रखा जा रहा है, ताकि उन्हें अकेलापन महसूस न हो। वो पूरी तरह से इंज्वाय कर सकें।
कलेक्टर इलैयाराजा टी की पहल पर जिले के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों के मनोरंजन एवं सहूलियतों के लिए सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रेवांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा चिरहुला में स्थित कोविड केयर सेंटर में 3 फ्लैट कलर टीवी लगाये गये। उल्लेखनीय है कि चेम्बर के अध्यक्ष इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शंकर साहनी, अवनीश खण्डेलवाल, मनीष मलुकानी आदि सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग दिया तथा अन्य व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से अपील की कि वह भी अपना योगदान दें।


Related Topics

Latest News