REWA : दस सालों से फरार डबल मर्डर का शूटर समेत आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार : इस बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम

 
REWA : दस सालों से फरार डबल मर्डर का शूटर समेत आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार :  इस बड़ी घटना को देने जा रहे थे अंजाम

रीवा। ग्वालियर से डबल मर्डर में फरार शूटर सहित आधा दर्जन बदमाशों को देर रात पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से काफी संख्या में हथियार बरामद हुए है। वे पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हांथ लग गए। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड पुलिस जुटा रही है।


एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
सिविल लाइन थाने के एजी कालेज के समीप बदमाशों की गैग सोमवार की रात संदिग्ध हालत में घूम रही थी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये। पुलिस ने दबिश दी तो एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हो गया जबकि पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से असहले ही बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों में ग्वालियर से डबल मर्डर में फरार आरोपी भी था जिसकी दस सालों से पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस उनको पूछताछ के लिए थाने ले आई। उक्त बदमाश रात में पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। उनके पास पैसों की कमी थी जिस पर वे पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे। रत्नेश् सिंह पिता उग्रसेन 28 वर्ष निवासी कपुरी, विवेक सिंह पिता रामनारायण सिंह 23 वर्ष मझिगवा थाना बैकुंठपुर, विनीत सिंह उर्फ सनी सिंह पिता ज्ञानेन्द्र सिंह 25 वर्ष, राजकरण सिंह पिता इंद्रबली सिंह दोनों निवासी कपुरी थाना सगरा, जितेन्द्र वर्मा पिता मातादीन 36 वर्ष निवासी कृष्णविहार कालोनी थाना महराजपुर जिला ग्वालियर शामिल है।


आरोपियों के पास से मिले असलहे
इनके कब्जे से पुलिस ने 2 कट्टे 12 बोर, 2कट्टे 315 बोर, 1 पिस्टल 32 बोर के अलावा 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्वालियर के बदमाश से डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी राकेश कुमार सिंह ने भी थाने पहुंचकर पूछताछ की। उनका आपराधिक रिकार्ड भी जुटाया जा रहा है। उक्त कार्रवाई में टीआई अनिमेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक उदयभान सिंह, पीएसआई सुक्खूलाल, एएसआई आरबी सिंह, प्रधान आरक्षक शिवनंदन, प्रधान आरक्षक द्वारिका, गजेन्द्र सिंह, आरक्षक सुशील शर्मा, आनंद शेखर, राजीव द्विवेदी, आरक्षक संजय, आरक्षक राकेश सिंह शामिल रहे।


Related Topics

Latest News