REWA : सत्य सांई सेवा संगठन ने मास्क वितरित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
Aug 16, 2020, 20:23 IST
रीवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गये। सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान गाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ कोरोना से बचाव के संदेश दिये गये। स्वयंसेवी संस्था सत्य सांई सेवा संगठन ने नि:शुल्क मास्क वितरण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया।
संगठन के पदाधिकारियों ने रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को 500 मास्क नि:शुल्क वितरण के लिये भेंट किये।
कमिश्नर श्री जैन ने मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को मास्क प्रदान किये। इस अवसर पर सत्य सांई सेवा संगठन के जिला संयोजक प्रदीप निगम, आध्यात्मिक प्रभारी साकेत श्रीवास्तव, संगठन प्रभारी ललित आर्य, युवा समन्वयक सिद्धार्थ श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।