SIDHI : ढाई हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त टीम पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 
SIDHI : ढाई हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त टीम पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सीधी। लोकायुक्त टीम रीवा ने पटवारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने जमीन बंटवारे की कार्रवाई को लेकर भूमि स्वामी से रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा है। बता दें कि एक सप्ताह में लोकायुक्त की यह दूसरी करवाई है।
राजेंद्र वर्मा एसपी लोकायुक्त रीवा ने बताया कि महेश कुमार कोल हल्का मनकीसर तहसील रामपुर नैकिन जमीन बंटवारे के लिए अजय प्रसाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मनकीसर से तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
अजय ने पांच सौ रुपये पहले किस्त में लिया था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा कार्यालय में फरियादी द्वारा किया गया था। जगदीश करने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त टीम के 15 सदस्य टीम सुभाष नगर स्थित महेश कोल के घर में 25 सौ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है। यह कार्रवाई प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक डोमान सिंह मरावी के नेतृत्व में की गई है।
इनका कहना
हिस्से बंटवारे को लेकर पटवारी ने स्वामी से रिश्वत की मांग की थी। जांच करने के बाद 25 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
राजेंद्र वर्मा, एसपी लोकायुक्त रीवा


Related Topics

Latest News