विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने बिहार को दी ये बड़ी सौगात ...

 
विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने बिहार को दी ये बड़ी सौगात ...

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन कर दिया है। इससे मिथिला क्षेत्र और कोसी क्षेत्र के निवासियों का रेल लाइन से जुड़ने के लिए 86 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। पीएम 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें किऊल नदी पर एक नया रेलवे पुल, दो नई रेलवे लाइनें, 5 विद्युतीकरण परियोजनाएं, एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और बरह-बख्तियारपुर के बीच तीसरी लाइन परियोजना शामिल हैं।

GOLD PRICE : सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट, पढ़िए रेट का ताजा अपडेट

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की सौगात देनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया है। इसके अलावा पीएम मोदी समस्तीपुर रेलमंडल की कई योजनाओं का उद्घाटन किया और सुपौल से आसनपुर कुपहा डेमू ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाई।

कोरोना की वजह से दुनिया 3.7 करोड़ लोग हुए अत्यधिक गरीब

बता दें, 1887 में निर्मली और भपटियाही (सरायगढ़) के बीच मीटर गेज लिंक बनाया गया था, जो 1934 में विनाशकारी भूकंप की वजह से तबाह हो गया था। इसके बाद से कोसी और मिथिलांचल दो भागों में बांट दिया गया था।

Related Topics

Latest News