चंबल नदी में पलटी नाव, 12 लोगों के शव बरामद : 4 लापता
Reportedly, This happened somewhere in Bundi Rajasthan in Chambal river. Please confirm @ankittiwadi @zeerajasthan_ @pantlp @DainikBhaskar @1stIndiaNews pic.twitter.com/PO3Q9AmqR8
— Virendra Yadav🇮🇳 (@virenshooter) September 16, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा खातौली इलाके में सुबह 10 बजे के करीब हुआ। ग्रामीण नाव से कमलेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। नाव में क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे और कई मोटरसाइकिलें भी रखी हुई थी। नदी में अचानक यह नाव पलट गई। नाव पर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चें भी सवार थे। कई लोग खुद तैर कर बाहर आए जबकि कई लोगों को ग्रामीणों ने बचाया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रशासन से हादसे की जानकारी ली। कोटा से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मंत्री शांति धारीवाल ने राहत और बचाव कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने घटना पर दुख जताया है।