हबीबगंज से रीवा सहित इंदौर से जबलपुर OVER NIGHT को भी मिली अनुमति : टाइम टेबल घोषित

 
हबीबगंज से रीवा सहित इंदौर से जबलपुर OVER NIGHT को भी मिली अनुमति : टाइम टेबल घोषित

भोपाल। रेलवे विभाग ने प्रदेश में चार जोड़ी ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है, इस अनुमति के बाद प्रदेश में कल यानि 5 सितंबर से रेवांचल एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनें चलायी जाएंगी।


रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे को अनुमति दे दी है, यात्रियों की मांग और आगामी त्योहारों को देखते हुए यह अनुमति दी है। इसमें रेवांचल एक्सप्रेस (हबीबगंज से रीवा) ट्रेन भी शामिल है। ये गाड़िया ​सिर्फ अंत:राज्यीय स्तर पर चलेंगी यानि कि सिर्फ मध्यप्रदेश के स्टेशनों में ही ये चलेंगी।

हबीबगंज से रीवा सहित इंदौर से जबलपुर OVER NIGHT को भी मिली अनुमति : टाइम टेबल घोषित


यहां देखिए ट्रेनों का पूरा विवरण : 

हबीबगंज से रीवा सहित इंदौर से जबलपुर OVER NIGHT को भी मिली अनुमति : टाइम टेबल घोषित

Related Topics

Latest News