REWA : बेहतर इलाज के लिए तहसीलदार एयर एंबुलेंस से हुए इंदौर शिफ्ट : परिजनों ने रेफर करने कमिश्नर से उठाई थी मांग

 
REWA : बेहतर इलाज के लिए  तहसीलदार एयर एंबुलेंस से हुए इंदौर शिफ्ट : परिजनों ने रेफर करने कमिश्नर से उठाई थी मांग

रीवा. सीधी जिले से रेफर होकर रीवा आए नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार दोपहर एयर एंबुलेंस से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया। चोरहटा हवाई पट्टी पर एयर एंबुलेंस निर्धारित समय से दो घंटे देर से आया। जिससे नायब तहसीलदार को 12.30 बजे इंदौर के लिए रवाना किया गया। एयर एंबुलेंस नायब तहसीलदार को लेकर 3.10 बजे इंदौर पहुंचा। नायब तहसीलदार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।


कमिश्नर से रेफर किए जाने की थी मांग
संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान सर्जरी वार्ड में आपरेशन होने के बाद तीसरे दिन परिजनों की मांग पर कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने भोपाल से एयर एंबुलेंस की व्वस्था कराई। संजय गांधी अस्पताल के डॉ. मनोज इंदुलकर के मुताबिक नायब तहसीलदार सफल आपरेशन हो गया है। परिजनों की मांग पर रेफर कर दिया गया है। एयर एंबुलेंस 12.20 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पर पहुंचा। नायब तहसीलदार को विशेष एंबुलेंस से हवाई पट्टी पर एयर एंबुलेंस में शिफ्ट कर इंदौर भेजा गया।


Related Topics

Latest News