REWA : क्योंटी घूमने आए पर्यटकों की पलटी कार एक की मौत : तीन घायल
Sep 8, 2020, 19:14 IST
रीवा। लालगांव मुख्य बाजार से 3 किलोमीटर दूर कटरा रोड पर दशपुरवा मोड़ के पास एक हुंडई कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच लोगों में एक लड़की की मौके पर मौत हो गई दो अन्य घायल हो गए।
खबर लिखे जाने तक लालगांव पुलिस चौकी से पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुका था।
वहीं घटनास्थल पर चीख पुकार सुन कर ग्रामीण जन घटना स्थल पर पहुँच कर कार में दबे युवक युवतियों को बाहर निकाल कर लालगांव चौकी एवं एम्बुलेंस को सूचना दी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से लालगांव क्योटी की ओर आने वाली कार समय शाम 3:00 4:30 बजे के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई है।