SIDHI : सीधी जिले में पेड़ पर साथ लटके मिले युवक-युवती के शव

 

SIDHI : सीधी जिले में पेड़ पर साथ लटके मिले युवक-युवती के शव

सीधी। जिले के नौगमा धीर सिंह में आम के पेड़ पर युवक-युवती के शव फांसी पर लटकते हुए मिले। युवक की जेब से एक पत्र मिला है जिससे पता चला है कि वो दोनों जमोड़ी खुर्द गांव के हैं। ग्रामीणों द्वारा भेजी गई तस्वीरों को देखकर खुदकुशी करने पर शंका जाहिर की जा रही है। 

दो बच्चों के साथ बांध में कूदी महिला : तीनों की मौत

युवक का शव अर्ध नग्न अवस्था में हैं और पैर जमीन पर रखा हुआ है, वहीं दोनों एक-दूसरे से चिपके हुए हैं, लेकिन उ्होंने एक दूसरे के हाथ को छुआ तक नहीं है। जांच के बाद ही इस मामले में पूरा खुलासा हो सकेगा। अभी तो प्रथम दृष्टया खुदकुशी की बात सामने आ रही है। दोनों ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग

Related Topics

Latest News