JABALPUR- NAGPUR नेशनल हाइवे 44 पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत : पांच घायल
सिवनी। जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे 44 में जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज के पास पंचवटी ढाबे के सामने शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार हो बचाने प्रयास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों वाहन की टक्कर विपरीत दिशा में जा रहे कार वाहन से हो गई। डिवाइटर क्रास कर स्कॉर्पियो फोरलेन सड़क पर दूसरी ओर पहुंच गया। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर घायलों का इलाज के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस व एंबुलेंस वाहन करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा। लखनादौन थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि मारुति कार में सवार सुनील गुरुनानी व किशोर पटले शामिल की हो गई है।
सिवनी से जबलपुर जा रहा था स्कॉर्पियो वाहन
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियों वाहन क्र. एमपी 04 सीएम 4112 सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। जबकि मारुति कार वाहन क्र. एमपी 20 सीसी 0414 में सवार व्यक्ति जबलपुर से सिवनी की ओर आ रहे थे। सिवनी से जबलपुर जा रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन के आगे फोरलेन सड़क में सीताफल लोड़ कर बाइक वाहन जा रहा था। गणेशगंज चौराहे के पास पंचवटी ढाबे के सामने अचानक बाइक वाहन के सुनवारा रोड़ की ओर मुड़ गया। बाइक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रास कर दूसरी ओर से जा रहे मारुति वाहन में जा टकराया। बाइक सवार भी भीषण सड़क हादसे की चपेट में आ गया, जो घायल बताया गया है। घायलों का इलाज लखनादौन अस्पताल में जारी है। भीषण सड़क हादसे में कार वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Instagram, Google News ,Twitter
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे