MP : कोरोना टीकाकरण को लेकर CM शिवराज कलेक्टर्स और कमिश्नर से करेंगे चर्चा

 


MP : कोरोना टीकाकरण को लेकर CM शिवराज कलेक्टर्स और कमिश्नर से करेंगे चर्चा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना टीकाकरण को लेकर अहम बैठक करेंगे। जिलों के कलेक्टरों और कमिश्नर से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज की कलेक्टर्स-कमिश्नर के साथ बैठक दोपहर 12.30 को होगी।

मध्यप्रदेश के किसानों को सरकार ने दी कुछ हद तक राहत : अब लघु-सीमांत किसानों का भी कर्ज होगा माफ : रुकेगी वसूली

इससे पहले सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज एडीजी इंटेलीजेंस की बैठक लेंगे। करीब 10 मिनट तक चर्चा करेंगे। इसके बाद 10.40 बजे जनसंपर्क के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

एक्शन मूड में शिवराज : तक्काल प्रभाव से हटाए गए मुरैना कलेक्टर और एसपी : SDOP भी निलंबित

सुबह 11 बजे वन्यप्राणी बोर्ड के प्रमुख सचिव के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12.15 को नवनिर्मित एनएचएम भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद साढ़े 12 बजे कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कलेक्टर्स-कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे।

चार IAS के तबादले : उज्जैन कमिश्नर आनंद शर्मा मुख्यमंत्री चौहान के सचिव बने

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है। राजधानी पहुंचने के बाद अब जिलों को वितरण किया जा रहा है। आज शाम तक सभी जिलों में पहुंच जाएगी। इसके बाद शनिवार 16 जनवरी को टीकाकरण होगा।

Related Topics

Latest News