REWA : रीवा में शिविर, 590 दिव्यांगों को 730 सहायक उपकरण दिए
रीवा । जिला प्रशासन, एलिम्को, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, सामाजिक न्याय, डीडीआरसी के संयुक्त तत्वावधान में एलिम्को कंपनी के सहयोग से जवा में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। डॉ. बीके श्रीवास्तव सचिव रेडक्रास ने बताया कि शिविर में मोटराइज्ड ट्राइसाइकल 18, ट्राइसाइकल 130, ह्वील चेयर 90, वैशाखी 122, वाकिंग स्टिक 100, स्मार्ट फोन 25, स्मार्ट केन 50, कृत्रिम हाथ पैर 70, एमएसआईडी किट 50, श्रवण यंत्र 130, सीपी चेयर 12, बेल स्लेट 2, रोलेटर 2 वितरित किए गए।
विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी ने दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए एलिम्को, जिला प्रशासन व भारतीय रेडक्रास सोसायटी को की सराहना करते हुए कहा कि जो दिव्यांग वंचित रह गये हैं उन्हें भी्र समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।
आगे भी होते रहें इस तरह के कार्य : कार्यक्रम में दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर ने दिव्यांगों को दिये जा रहे 4 करोड़ 81 लाख के उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शासन व रेडक्रास तथा एलिम्को के प्रयास को भूरि-भूरि प्रशंसा की व कहा कि इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाए। उन्होंने विधायक निधि से दिव्यांगों को राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, स्मार्ट फोन, जैसे महंगे उपकरण, सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग भी स्मार्ट हो गये हैं। मै सभी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता हूं। इस शिविर के लिए डॉ. इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा व शैलेन्द्र सिंह संयुक्त कलेक्टर व एसडीएम संजीव पाण्डेय को धन्यवाद दिया। एसडीएम संजीव पांडेय व राहुल नायक डिप्टी कलेक्टर ने शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कमलेश्वर सिंह जनपद अध्यक्ष जवा, एके खान वाइस चेयरमैन रेडक्रास, डीपी सिंह प्रदेश प्रतिनिधि रेडक्रास, डॉ. टीपी सिंह चेयरमैन जवा, एलिम्को टीम के प्रभारी नेता जी हरिचंदन
सहित शिवांगी तिवारी, अर्पिता शुक्ला, संदीप सिंह, सतीश, अमित कुमार, खण्ड पंचायत अधिकारी अभयराज मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार मिश्र, श्यामशंकर सिंह, नंदलाल, केशव प्रसाद वर्मा, उपस्थित रहे।