REWA : मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्राम पहड़िया में कचरा शोधन यंत्र का किया लोकार्पण
रीवा। रीवा जिले के ग्राम पहड़िया में बनाये गये एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजनान्तर्गत कचरा शोधन संयंत्र का आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया लोकार्पण।
मुख्यमंत्री शिवराज को काला झण्डा दिखाने वाले NSUI के पदाधिकारियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस संयंत्र के तहत क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण, परिवहन व प्रसंस्करण एवं निष्पादन किया जायेगा।
CM शिवराज ने पहाड़िया स्थित 158 करोड़ के अपशिष्ट प्रबंधन कचरा संयंत्र प्लांट का किया लोकार्पण
कचरा शोधन संयंत्र में रीवा, सतना एवं सीधी जिले के 28 नगरीय निकायों का कचरा पहुंचेगा। कचरा शोधन संयंत्र में तीन सौ एमटी प्रतिदिन क्षमता के कम्पोस्ट प्लांट के साथ पशु शवदाह गृह, सोलर एवोपोरेशन पोन्ड का निर्माण कराया गया है।