MP : गैंग्स ऑफ ड्रग : छठी की छात्रा को ड्रग और शराब का डोज देकर दो महीने तक होटल में पांच युवक करते रहें सामूहिक दुष्कर्म

 

MP :  गैंग्स ऑफ ड्रग : छठी की छात्रा को ड्रग और शराब का डोज देकर दो महीने तक होटल में पांच युवक  करते रहें सामूहिक दुष्कर्म

इंदौर। छठी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त गिरोह छात्रा को ड्रग और शराब का डोज देकर दो महीने से शोषण कर रहा था। गिरोह में एक युवती भी शामिल है जो एमडीएमए, ब्राउन शुगर, कोकीन खरीदकर सप्लाई करती है।

शिवराज सरकार में भांजियां कहीं भी सुरक्षित नहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्यारे मियां यौन शोषण मामले में नाबालिग की मौत के बाद बोला हमला

विजय नगर थाना पुलिस के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर गजनी उर्फ गोलू ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु दीदी उर्फ मीनू व अन्य के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और नशे की लत लगाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। माता-पिता के साथ थाने पहुंची छात्रा ने एसआइ प्रियंका शर्मा को बताया कि 14 नवंबर को गजनी और अमन घुमाने के बहाने ले गए और कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। नशे की हालत में स्कीम-78 स्थित होटल स्काय इन ले गए और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ब्लैकमेल कर शोषण करने लगे।

उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगी बिजली बिल का जोरदार झटका, पढ़े ये जरुरी खबर

बिंदु के घर ले गए, ड्रग देकर संबंध बनाए

आरोपित दो दिन बाद बिंदु दीदी के घर लेकर गए। वहां दो लड़के पाउडर (ड्रग) ले रहे थे। आरोपितों ने छात्रा को भी नशा करवाया। नशे की हालत में होटल लेकर गए और दोबारा दुष्कर्म किया। तीन दिन दुष्कर्म करने के बाद उसे घर छोड़ गए। छात्रा को ड्रग की लत लग चुकी थी। आरोपित उसे डोज देने के बहाने दुष्कर्म करने लगे थे। 31 दिसंबर को भी दोनों आरोपित बिंदु के घर लेकर गए। वहां तीन लड़के पाउडर पी रहे थे। आरोपितों ने छात्रा को नशा करवाया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : रेलवे ने फिर शुरू कीं 70 फीसद यात्री ट्रेनें : नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

उज्जैन से ड्रग खरीदना कुबूला

छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसे ड्रग सप्लाई करने के लिए कहा था। उसे बताया था कि वह उज्जैन से ड्रग खरीदकर बच्चों को बेचते हैं। बिंदु भी उनके गिरोह में शामिल है। आरोपितों ने यह भी बताया कि स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी तादाद में उनसे ड्रग खरीदते हैं। पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर गुरुवार सुबह तीन आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस अब सप्लायर और खरीदारों की तलाश में छापे मार रही है। सजा के लिए कोर्ट के समक्ष छात्रा के बयान भी करवाए जा रहे हैं।

Related Topics

Latest News