SATNA : रीवा में कोचिंग पढ़ने आये छात्र का दिनदहाड़े अपहरण : बदमाशों ने मारपीट कर लूटी बाइक, आरोपी गिरफ्तार
रीवा। सतना से रीवा कोचिंग करने आने वाले छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लूटपाट करने वाले दोनों बदमाशों को सिटी कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनाँक 05.01.2021 को फ़रियादी दिलीप प्रजापति पिता राजेश प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कूंद थाना रामपुर बघेलान जिला सतना मध्य प्रदेश का थाना उपस्थित थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामपुर बघेलान से प्रतिदिन बस से रीवा में रमागोविंद पैलेस में कोचिंग करने आता है, वह प्रतिदिन बस से अपने गांव वापस चला जाता है आज दिनांक 05.02.2021 को भी वह कोचिंग करके पीठ में बैग टांगे रमागोविंद पैलेस से पुराने बस स्टैंड की तरफ पैदल जा रहा था।
यह है मामला
कालेज चौराहे के पास पहुंचने पर एक काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल बिना नंबर की से एक अज्ञात लड़का आया और फ़रियादी से पूछा कि कहां जा रहे हो फरियादी के द्वारा बस स्टैंड तरफ जाने की बात बताए जाने पर उसने कहा कि मैं भी उसी तरफ जा रहा हूं मेरे साथ चलो मैं तुम्हें बस स्टैंड में छोड़ दूंगा फरियादी दिलीप प्रजापति आरोपी के झांसे में आ गया और उसकी मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर साथ में चल दिया,बस स्टैंड के पास पहुंचने पर जब वह गाड़ी नहीं रोका तो फरियादी ने कहा कि गाड़ी क्यों नहीं रुक रहे हो मुझे यही उतरना है तो उस लड़के ने कहा कि आगे जयस्तंभ चौक के पास रोक दूंगा वहीं पर उतर जाना जयस्तंभ चौराहा के पास पहुंचते ही वहां पर पहले से खड़े उसके एक और साथी मोटर साइकिल में पीछे बैठ गया जब फरियादी ने विरोध किया तो गोली मार देने की धमकी देते हुए दोनों आरोपियों ने कहा कि चुपचाप बैठे रहो नहीं तो यहीं पर गोली मार दूंगा फरियादी डर गया और उनके बीच में बैठकर उनके साथ मोटरसाइकिल में बैठा रहा दोनों आरोपी उसे पुष्पराज नगर कब्रिस्तान की ओर सूनसान जगह पर ले गए, वहां पहुंचने पर दोनों आरोपी फरियादी को कब्रिस्तान के पास तालाब के पास ले गए और जान से मार देने की धमकी देकर बोले कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है मुझे दे दो और फरियादी के जेब में रखे ₹230 नकदी मोबाइल फोन आधार कार्ड युवा एटीएम कार्ड छुड़ा लिए दोनों आरोपियों ने फरियादी के मोबाइल में उसका बैंक खाता चेक किया तो उसमें 3400/. रुपए बैंक बैलेंस था तो आरोपियों में से एक ने फरियादी का मोबाइल वगैरह अपने पास रख लिया और दूसरे साथी के साथ फरियादी को एटीएम का आधार कार्ड देकर पैसा निकालने के लिए किओस्क सेंटर अथवा एटीएम बूथ के लिए मोटरसाइकिल से भेजा कुछ दूर पहुंचने पर फरियादी ने जैसे ही लोगों की भीड़ भाड़ देखी जोर जोर से चिल्लाने लगा जिससे फरियादी के साथ आया आरोपी डर गया और भागने के चक्कर में मोटरसाइकिल सहित गिर गया और लोगों की भीड़ आती देख फरियादी को वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। उसके बाद फरियादी थाना सिटी कोतवाली रीवा उपस्थित आकर सारा घटनाक्रम बताते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी उक्त की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 363, 392 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
घटनाक्रम की सूचना थाना सिटी कोतवाली में प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया, जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश के पालन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आसपास के लोगों से आरोपियों के संबंध में बारीकी से जानकारी एकत्रित की गई जो निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार को जरिये मुखबिर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त घटना को निपनिया निवासी पीयूष पांडेय द्वारा अपने साथी तरहटी निवासी अमन सिगोटे के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है।
मुख़बिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शिवकुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन, व नगर पुलिस अधीक्षक श्री सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल निर्देशन में निपनिया मोहल्ले में दविश दी जाकर *पीयूष पांडेय पिता तरुनेन्द्र पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा व अमन सिगोते पिता सीताराम सिगोते उम्र 18 वर्ष निवासी दूध मंडी मलियान टोला तरहटी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा को पकड़ कर थाना लाया जाकर घटना के संबंध में दोनों से प्रथक प्रथक पूछताछ की गई जिनके द्वारा उक्त घटनाक्रम को अंजाम देना स्वीकार किया गया आरोप आरोपी पीयूष पांडेय के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हौंडा शाइन ब्लैक कलर की MP17MV1508 व दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मशरूका बरामद कर लिया गया दोनों आरोपियों को प्रकरण सदर में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार सुधा दोनों आरोपी नशे के आदी हैं जो दिनभर नशे की हालत में इधर-उधर घूमते रहते हैं और इसी तरह की अन्य घटनाओं में भी इनका हाथ हो सकता है जिनके संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :- 1. पीयूष पांडेय पिता तरुनेन्द्र पांडेय उम्र 24 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा व 2. अमन सिगोते पिता सीताराम सिगोते उम्र 18 वर्ष निवासी दूध मंडी मलियान टोला तरहटी थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
बरामद सम्पत्ति :- घटना में मोटरसाइकिल होंडा शाइन ब्लैक कलर की MP17MV1508 व दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया अन्य मशरूका
महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक राजकुमार तिवारी, संजीत यादव,