MP : मकर संक्रांति पर दर्शन करने कार से जा रहे थे मैहर; ट्रक ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। घटना देर रात 1 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर से कार क्रमांक छघ् 93 एक् 5551 से 8 लोग मकर संक्रांति के मौके पर शारदा मां के दर्शन करने मैहर जा रहे थे। इसी दौरान खजुराहो-पन्ना रोड पर ग्राम बसारी के पास ट्रक क्रमांक क्तङ 55 2805 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में आकाश रैकवार, कृष्णकांत रैकवार, धीरेंद्र आर्य की मौके पर हो गई, जबकि बट्टू आर्य, राकेश आर्य, दीनदयाल रैकवार, गोलू रैकवार, सौरभ रातमेले सभी निवासी मऊरानीपुरा घायल हो गए।
MP : डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 5 घायल
सूचना पर बमीठा थाना प्रभारी हेमंत नायक पुलिस बल समेत मौके पर पहुंच गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि ट्रक सड़क निर्माण करने वाली घ्ग़्क् कंपनी है।