CRIME : 22 वर्षीय गूंगी लड़की के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर : बेटियों की अस्मत नोचते दरिंदो से प्रदेश दहल

 

CRIME : 22 वर्षीय गूंगी लड़की के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर : बेटियों की अस्मत नोचते दरिंदो से प्रदेश दहल

नया साल मध्यप्रदेश के लिए शुभ नही बल्कि मनहूस रहा, मध्यप्रदेश के रीवा में एक पत्रकार पर हमला और बेटियों की अस्मत नोचते दरिंदो से प्रदेश दहल गया है मृतका बीते दिनांक 01.01.2021 को समय सायं 5:00 बजे घर से लापता हो गई थी, और आज सुबह गांव की महिलाओं ने उसकी लाश को नदी के किनारे नाले में पड़ी देखी गई, मृतका 22 वर्षीय लड़की का नाम सुनीता वर्मा पिता सोनौले वर्मा ग्राम खटाई ग्राम पंचायत खटाई की निवासी है, यह घटना उप स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने नदी के किनारे की है, ग्राम पंचायत की बिल्डिंग भी वही बनी हुई है, लड़की के पिता ड्राइवरी का काम करते है, पिता ने शाम को बेटी के घर ना आने पर गांव में घरों घरों में ढूंढ वाया और सुबह यह घटना सुनने में आ गई .

घटनास्थल पर आसपास के सभी पुलिस प्रशासन बल मौजूद रहे, जिले से पुलिस अधीक्षक भी स्थल पर पहुंचे, चितरंगी से बीजेपी विधायक अमर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, एवं ज्यादातर ग्रामवासी मौजूद रहे, आज कम से कम मर्डर जैसी घटना की आशंका में सव वाहन भी सव लेने के लिए पहुंचा, नहीं तो हमेशा समस्या बनी रहती है कि ड्राइवर की पगार ही नहीं मिली या गाड़ी में डीजल के लिए पैसा ही नहीं है, 100 नंबर की सुविधा गढ़वा थाना और चितरंगी थाना के लिए शून्य के बराबर है, क्योंकि वह गाड़ियां पूर्णरूपेण खत्म हो चुकी हैं .

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा जांच होने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है सिंगरौली पुलिस अधीक्षक चितरंगी में ही रुके, काफी देर रात तक आसपास थानों के नामी टीआई और चौकी प्रभारी सभी मौजूद रहे, 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करने पुलिस दम भर रही, देखना यह होगा की पुलिस कब तक में  खुलासा कर पाती है .

Related Topics

Latest News