REWA : PM मोदी ने रीवा को दी एक और नई सौगात : केवड़िया से रीवा के लिये 16 जनवरी को नई ट्रेन के लिए मिली हरी झंडी
रीवा स्टेशन में रेल सुविधाओं के विस्तार में एक कड़ी और जुड़ने जा रही है। रीवा से केवड़िया गुजरात के लिए सीधी ट्रैन की सौगात मिलने जा रही है जहां पर स्थापित है "स्टेचू आफ यूनिटी" सरदार वलभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक के प्रयास से जगमग हुआ नवनिर्मित निपनिया पुल
उक्त नई ट्रेन रीवा कटनी,जबलपुर इटारसी, खण्डवा, अहमदाबाद,बड़ोदा के रास्ते जाएगी।
रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा केवड़िया से 8 ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा जिसमे एक ट्रेन रीवा से केवड़िया भी रहेगी।
सीधी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की हालत में सुधार : पढ़िए पूरी घटना
रीवा केवड़िया साप्ताहिक ट्रैन रहेगी जिसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी को केवड़िया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा
उक्त ट्रैन 17 जनवरी को रीवा पहुचगी और उसी दिन केवड़िया के लिए रवाना हो जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार रीवा से मुम्बई के लिये भी एक ट्रेन चलाए का प्रस्ताव है,जिसे जल्द ही स्वीकृति मिल सकती है।
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही : दस हजार की रिश्वत लेते धरी गई महिला बाल विकास अधिकारी
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
FACEBOOK PAGE , INSTAGRAM, GOOGLE NEWS ,TWITTER
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे