MP : यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 फरवरी से पटरी पर दौड़ेगी पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन : ये होगा रूट
इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना ट्रेन के फेरे में इजाफा किया है। अब यह ट्रेन अप्रैल तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09313- 09314 एवं 09321-09322 इंदौर-पटना-इंदौर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया जा रहा है। इंदौर-पटना-इंदौर त्योहार स्पेशल ट्रेन (द्विसाप्ताहिक) गाड़ी संख्या 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 28 अप्रैल तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर चलकर रतलाम मंडल के देवास (14:26/14:28), उज्जैन (15:20/15:35) एवं शुजालपुर (16:57/16:59) होते हुए अगले दिन दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 3 फरवरी से 30 अप्रैल तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 11:25 बजे चलकर रतलाम मंडल शुजालपुर (10:29/10:31), उज्जैन ( 12:15 / 12:30 ) , देवास (13:33/13:35) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। प्रबंधन ने बताया कि इसके अलावा इंदौर-पटना-इंदौर त्योहार स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 06 फरवरी से 24 अप्रैल तक इंदौर से प्रति शनिवार को दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर रतलाम मंडल के देवास (14:26/14:28), उज्जैन (15:20/15:35) एवं शुजालपुर(16:57/16:59) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 3 बजकर 50 मिनट पर पटना पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09322 पटना इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 08 फरवरी से 26 अप्रैल 2021 तक पटना से प्रति सोमवार को 11:25 बजे चलकर रतलाम मंडल शुजालपुर (10:29/10:31), उज्जैन (12:15/12:30), देवास (13:33/13:35) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।