SINGRAULI : सोन नदी में नाव डूबने से एक ही परिवार के तीन लोग लापता : खोज जारी

 

SINGRAULI : सोन नदी में नाव डूबने से एक ही परिवार के तीन लोग लापता : खोज जारी

सोनभद्र। सीमावर्ती मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद में चितरंगी के पास रविवार को सोन नदी में नाव डूबने से तीन लोग लापता हो गए। दोपहर करीब दो बजे सोनभद्र के जुगैल थानांतर्गत बेलगढ़ी से एक ही परिवार के छह लोग नाव से केवटली घाट अपने ननिहाल जा रहे थे। उसी दौरान नाव नदी में डूब गई।

प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा प्रेमी का नाम, लव जिहाद का हो सकता है यह पहला मामला

इस दौरान तीन लोग किसी तरह बाहर आ गए लेकिन कन्हैया(12 ), छोटू (8 ) पुत्र कैलाश जायसवाल एवं अंजना पत्नी राजेश केवट (25) नदी में डूब गए। सिंगरौली के गढ़वा थाने की पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी।

अंदर मम्मी-पापा की हो रही हत्या बाहर कुत्ता घुमा रही बेटी..दोस्त को मैसेज किया किसी को कुछ पता न चले

हालांकि घटना के चार घंटे बाद भी तीनो का पता नहीं चल पाया है। घटना से जुगैल पुलिस को अवगत करा दिया गया है। गोताखोरों की मदद से खोज जारी है। हालांकि अंधेरा के साथ पानी काफी ठंडा होने के कारण खोजबीन में बाधा हो रही है। इस बीच एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

Related Topics

Latest News