MP : रीवा-केवड़िया ट्रेन : कल सुबह PM मोदी रीवा स्टेशन पर वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना
Jan 16, 2021, 19:47 IST
रीवा से केवड़िया (गुजरात) एक्सप्रेस ट्रेन को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर केवड़िया से रीवा के लिए रवाना करेंगे। शुभारंभ समारोह का आयोजन 17 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे रीवा रेलवे स्टेशन में भी किया जाएगा। समारोह में रीवा स्टेशन में सांसद विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। समारोह में रीवा स्टेशन में नुक्कड़ नाटक एक भारत श्रेष्ठ भारत आयोजित किया जाएगा।
संभागीय रेलवे प्रबंधक संजय विश्वास ने बताया कि रीवा से केवड़िया ट्रेन का (नंबर 22905/ 22906 है) उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह 11 बजकर 9 मिनट पर रेल लाइन प्रोजेक्ट की लघु फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।
गुजरात स्थित पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया से रीवा कल से सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएगा। पूर्व में चल रही रीवा बड़ोदरा【महामना】 गाड़ी संख्या 20905/6 जो कि पूर्व में बड़ोदरा तक जाती थी अब उसका विस्तार बड़ोदरा से 84 किलोमीटर दूर नवनिर्मित स्टेशन केवड़िया तक किया जा रहा है।
अब यह गाड़ी आधुनिक LHB कोच से सुसज्जित रहेगी।
गाड़ी संख्या 09106 रीवा से केवड़िया को दिनाँक 17 जनवरी सुबह 11.12 मिनट बजे प्रधानमंत्री माननीय श्री मोदी जी के द्वारा पूरे देश से एक साथ 8 ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा जिसमे रीवा केवड़िया ट्रैन भी शामिल है।
नियमित रूप से यह साप्ताहिक ट्रैन 22 जनवरी दिन शनिवार को गाड़ी संख्या 09105 केवड़िया से रीवा के लिए शाम 6.55 पर रवाना होकर दूसरे दिन शनिवार को शाम 5.15 बजे रीवा पहुचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09106 23 जनवरी दिन शनिवार को रात्रि 8.55 पर रीवा से रवाना होकर दूसरे दिन रविवार को शाम 5.40 बजे केवड़िया पहुचेगी।
यह गाड़ी रीवा से चल कर सतना,मैहर,कटनी,जबलपुर,नरसिंगपुर, गाडरवारा,,पिपरिया,इटारसी,खण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, सूरत,भरूच होते हुए केवड़िया पहुचगी।
उक्त स्पेशल गाड़ी का किराया रीवा से केवड़िया तक निम्न रहेगा
2S-₹ 415, SL-₹ 690, 3AC-₹ 1820, 2AC-₹ 2610, FIRST AC-₹ 4425