MP : मिनरल वाटर की आड़ में ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब की 348 पेटियां, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, जाँच जारी
Jan 25, 2021, 22:49 IST
ट्रक में मिनरल वाटर की बोतलों के बीच छिपाकर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब की खेप को एमपी की झाबुआ पुलिस ने पकड़ लिया। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने शराब की तस्करी कर ले जा रहे दो ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं। ट्रकों पर राजस्थान का रजिस्ट्रेशन नंबर है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि रविवार देर रात शराब से लदी ट्रक गुजरने वाली है। इस खबर पर पुलिस ने खामडीपाड़ा-बदनावर पेटलावद मार्ग पर घेराबंदी की। रात करीब डेढ़ बजे ट्रक आता दिखाई दिया। ड्राइवर को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी रोकने के बजाए ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में पानी की पेटियां रखी मिलीं। उसे खोलकर चेक किया गया, तो उसमें अंग्रेजी शराब की 348 पेटियां छिपी थीं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। उनके नाम गुरमीत सिंह पिता मक्खन सिंह और दिलबाग सिंह पिता जीत सिंह निवासी करनाल हरियाणा है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब को हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।