MP : जिले में 6 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, शराब माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोर शामिल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत आज ग्वालियर जिले में 6 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। यह रासुका शराब माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ लगाया गया है।
जिला प्रशासन के पास लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि जिले में राशन माफिया, शराब माफिया और मिलावट खोर सक्रिय हैं। साथ ही उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही थी। लेकिन कार्रवाई के बावजूद भी...यह लोग अवैध शराब के धंधे, राशन की कालाबाजारी और मिलावटखोरी से बाज नहीं आ रहे थे...ऐसे में इन लोगों को तो पहले नोटिस दिया गया।
पिता-पुत्र रिक्शा चालक की गोली मारकर कर दी थी हत्या, आज कोर्ट पेश करेगी पुलिस
जब नोटिस से कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने तीन शराब माफिया, दो राशन माफिया और एक मिलावट खोर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। सबसे बड़ी बात यह है जिस मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका लगाया गया है...वह मसालों जहरीली केमिकल डाल रहा था।