MP : रीवा में AAP पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में अमित सिंह ने अपने 20 सदस्यों के साथ थमा आप पार्टी का दामन
रीवा. आम आदमी पार्टी रीवा के जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में राजविलास होटल में सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह अपने विंध्य क्रांति महासंघ के 20 साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह जी के हाथों ग्रहण कर आप को रीवा में मजबूत करने के कड़ी में राजनीतिक जीवन मे पदार्पण किये
रीवा के वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हैं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में किए गए आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक काम और रीवा के लिए भी शिक्षा, स्वास्थ्य आम जन की सुविधा की बात के साथ युवा समाजसेवियों का आप मे स्वागत करती है आने वाले वक्त में रीवा में कई बड़े सामाजिक संगठन और अन्य पार्टी के वरिष्ट नेता आप का दामन थामने जा रहे ।
सिंगरौली से रीवा आ रही सैफ ट्रवेल्स बस की ट्रक में सीधी भिड़ंत, 3 की मौत, 6 से ज्यादा यात्री घायल
शिक्षा और चिकित्सा में बदलाव
अमित सिंह ने कहा कि रीवा के एकलौते कन्या कालेज के विस्तार की जरूरत है। कालेज से लगे हुये क्षेत्र को कालेज में शामिल किया जाये तथा टीआरएस के आसपास की जमीन को कालेज परिसर के लिये किये जाने सहित इंजीनियरिंग कालेज परिक्षेत्र को बढ़ाने की मांग उठाई। मार्तण्ड स्कूल को एक नये भवन के साथ ही रीवा में एम्स अस्पताल की मांग उठाई है। इसके लिये जेल की जमीन का सुझाव भी दिया है।
समान गोलीकांड : मुख्य आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शहर राजीव सिंह, जिला सचिव विजय मिश्रा , जिला संगठन सह मंत्री रवि मिश्र, विजय कांत तिवारी, राजेश द्विवेदी, महेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा मीडिया प्रभरी,रामकरण पाठक एवं बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
FACEBOOK PAGE , INSTAGRAM, GOOGLE NEWS ,TWITTER
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534