REWA : बजरंग सेना ने लव जिहाद मामले में आईजी से आरोपी के गिरफ्तारी की उठाई मांग, गिरफ़्तारी न होने पर करेंगे आंदोलन
रीवा। शहर के सामान थाना में दर्ज लव जिहाद मामले में आरोपित को गिरफ्तार न किये जाने से बजरंग सेना ने आक्रोश व्यक्त किया है। बजरंग सेना के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला ने आईजी से मांग की है कि पुलिस युवराज खान निवासी गुढ़ थाना बदवार को गिरफ्तार करें अन्याथा संगठन लव जेहाद को लेकर आंदोलन करेगा।
नाम बदलकर किया था अगंवा
बंजरग सेना के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि युवराज खान निवासी बदवार ने हिन्दु लड़की को अपना नाम राहुल बता कर उसे अगवा करके 20 दिनों तक बंधक बना कर रखे हुये था।
शहर में पुलिस ने चलाया कमिंग गश्त अभियान ,नशेडिय़ों की महफिल में मची भगदड़ : दर्जनभर चौराहों में दबिश
बजरंग सेना ने उठाई थी आवाज
दरअसल पीड़िता के परिजन बजरंग सेना से सर्म्पक किये और सगंठन के लोगो ने जहा अगंवा की गई लड़की को न्याय दिलाने के लिये पहल की वही पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करके घटना की सच्चाई से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने लब जेहाद का मामला दर्ज किया।
अध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला ने कहां कि दर्ज मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपित इबरार उर्फ युवराज खान उर्फ राहुल की गिरफ्तारी नही की है और इससे पुलिस की कंमजोर कार्यप्रणाली सामने आ रही है। जबकि प्रदेश सरकार लव जेहाद कानून को लेकर सख्त है। ऐसे में पुलिस अविलंब गिरफ्तारी करें।
LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
FACEBOOK PAGE , INSTAGRAM, GOOGLE NEWS ,TWITTER
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे