SIDHI UPDATES : नहीं थम रही मरने वालों की संख्या 48 पहुँचा आकड़ा , रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
सीधी: सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में अब तक 48 लोगों के शव बरामद हुए हैं, वहीं, 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। बताया गया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें कई नर्सिंग छात्राएं भी शामिल हैं। फिलहाल ग़्क़्ङक़ और च्क़्ङक़ की टीम ने रेस्क्यू रोक दिया और कल सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीधी से समना जा रही एक बस अनियंत्रत होकर नहर में जा गिरी। हादसे में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई। इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोग बहकर दूर तक चले गए थे।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534